खंजर से शरीर को छलनी कर उतारा मौते के घाट, ढाबा से चिकन लेकर लौटे आरोपी पुलिस ने दबोचा

CG Prime News@मनीष चौबे/गौरव तिवारी/भिलाई. शराब सेवन के बाद आपस में विवाद कर मारपीट की। बात इतनी आगे बढ़ गई। आरोपियों ने पंथी चौक पर रोका और धरम राज सोनानी पर चाकू से हमलाकर उसके शरीर को छलनी कर दिया। इससे भी मन नहीं भरा तो गला को रेत कर मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की। रातोंरात चार घंटे के अंदर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

भिलाई नगर टीआई राजेश साहू ने बताया कि घटना मंगलवार और बुधवार रात 1.25 सेक्टर-9 पंथी चौक की है। रुआबांधा बस्ती निवासी धरमराज सोनानी (24 वर्ष) और आरोपी सेक्टर-9, सड़क-28, क्वाटर बीकेडी निवासी बाली जाल (20 वर्ष), एमआईजी 1/219 के सुमित जाल (20 वर्ष) और सेक्टर-9, सड़क-32 बीकेडी शंकर तांडी (23 वर्ष) के साथ सर्वेट क्वाटर में शराब सेवन किया। शराब पीने के बाद वहीं विवाद हो गया। धरमराज ने एक आरोपी को थप्पड़ जड़ दिया। धरम अपने घर के लिए निकला। उसका पीछा करते हुए तीनों पंथी चौक पहुंचे। जहां घरमराज को रोक लिया। फिर बाली जाल ने खंजर निकाला और उसे दौड़ा लिया। भागते समय धरमराज पंथी चौक के पास गिर गया। इसके बाद बाली जाल ने उस पर खंजर से ताड़तोड़ हमला कर दिया। इतनी बेरहमी से मारा कि पूरे शरीर में खंजर गोद दिया।

गला रेतकर उतारा मौत के घाट

पुलिस ने बताया कि बाली जाल ने क्रुरता की पराकाष्ठा कर दिया। खंजर से शरीर पर गोदने के बाद उसका मन नहीं भरा। इसके बाद धरम का गला रेत दिया। जब उसकी मौत हो गई। तब तीनों बाइक पर बैठे और राजनांदगांव रोड़ की ओर निकल लिए।

ढाबा में चिकन खरीदा फिर लौटे भिलाई

पुलिस ने बताया कि बाइक सवार तीनों आरोपी सोमनी एक ढाबा में पहुंचे। जहां पर खाना खाया। वहीं से चिकन को पैक कराया। फिर भिलाई आए और मरोदा तालाब के पास पहुंचे। शितला मंदिर के पास फिर शराब व चिकन पार्टी करने लगे। तभी पुलिस पहुंची और तीनों को दबोच लिया।