@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ में पटवारी एक बार फिर हड़ताल पर चले गए हैं। जिससे आम लोगों की मुसीबत बढ़ती नजर आ रही है। नवा रायपुर के धरना स्थल पर सोमवार से आंदोलन कर रहे हैं। पटवारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष भागवत कश्यप ने कहा कि, हमारी मांगों पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है। हमने राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा को पत्र भेजा है।
इसलिए कर रहे आंदोलन
राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ के बैनर तले यह अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू हुआ है। पटवारी काम पर लौटने को तैयार नहीं है। पटवारी संघ ने कहा कि हमें ऑनलाइन कामकाज करने मेंं दिक्कत आ रही है। सरकार की ओर से कोई भी सुविधा नहीं दी जा रही है।
मंत्री को भेजा पत्र
राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा को राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ की ओर से पत्र भेजा गया है। इसमें पटवारियों ने अपनी 32 सूत्रीय मांग की जानकारी दी थी। 8 जुलाई से आंदोलन का अल्टीमेटम भी दिया था। मंत्री को भेजे पत्र में पटवारियों ने बताया है कि भुइंया सॉफ्टवेयर, जो छत्तीसगढ़ में जमीन के रिकॉर्ड मेंटेन करने का एक डिजिटल सॉफ्टवेयर है। इसकी विसंगतियों के कारण एक ओर जहां पटवारियों को काम करने में परेशानी आ रही है, तो दूसरी तरफ किसान या जमीन के मालिकों को बेवजह कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।

