Thursday, December 18, 2025
Home » Blog » OMG! भिलाई 3 कॉलेज के प्रोफेसर को नकाबपोश बदमाशों ने बीच सड़क लाठी डंडों से जमकर पीटा, हालत गंभीर

OMG! भिलाई 3 कॉलेज के प्रोफेसर को नकाबपोश बदमाशों ने बीच सड़क लाठी डंडों से जमकर पीटा, हालत गंभीर

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

@Dakshi sahu Rao


CG Prime News@भिलाई. भिलाई-3 थाना अंतर्गत खूबचंद बघेल कॉलेज के प्रोफेसर को नकाबपोश बदमाशों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपियों ने रैकी कर प्रोफेसर पर हमला किया था। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 109, 296, 3(5), 351(3) के तहत आरोपियों की तलाश कर रही है।


भिलाई-3 पुलिस ने बताया कि मामले में पांच रास्ता सुपेला निवासी हेमंत ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्रीन वैली जुनवानी निवासी प्रोफेसर विनोद शर्मा के घर ड्रायवर का काम करता है। शुक्रवार सुबह प्रोफेसर भिलाई-3 कॉलेज कार (सीजी 07 सीई 6699) से छोड़ा था। कालेज की छुट्टी होने पर शाम को उन्हें लेकर घर छोड़ने जा रहा था। भिलाई-3 पुलिस पेट्रोल पंप के पास पान ठेले के पास रुके। शाम करीब 4.15 बजे गाड़ी से उतरकर पान ठेले के पास जाने के लिए निकले। बाइक सवार चार बदमाशों ने अपने पास रखे लाठी-डंडे से प्रोफेसर विनोद शर्मा पर हमला कर दिया। दो लोग उसके साथ मारपीट करने के लिए गाड़ी की ओर दौड़े। इस पर कार को खुर्सीपार की ओर तेजी से दौड़ा दिया।

निजी अस्पताल में भर्ती

ड्राइवर ने कॉलेज के साथी चालक प्रवीण सिंह को घटना के बारे में कॉल करके जानकारी दी। कुछ देर बाद वापस आने पर पता चला कि गंभीर रूप से घायल प्रोफेसर को इलाज के निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। वहीं, थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया कि सीसीटीवी में एक बाइक पर तीन-तीन लोग सवार होकर पहुंचे। नकाब पहनने की वजह से सीसीटीवी में चेहरे स्पष्ट नहीं दिख रहे। हमला करने के तरीके से रंजिश का मामला प्रतीत हो रहा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

You may also like