आईजी ने कहा सट्टा के लंबित मामलों पर निराकरण प्राथमिकता से करते हुए चालान पेश करें
CG Prime News@भिलाई. जिले में ऑनलाइन सट्टा महादेव ऐप पर शिकंजा कसने के लिए बुधवार को दुर्ग रेंजआईजी रामगोपाल गर्ग ने एसपी जितेन्द्र शुक्ला एवं थाना प्रभारियों की वर्चुअल बैठक बुलाई। इसमें आईजी ने सरकारी नीतियों के अनुसार ऑनलाइन सट्टा के आरोपियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि केसों की जांच त्वरित और निष्पक्षता से हो और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

बैठक में उन्होंने पुलिस अधीक्षक दुर्ग को सख्ती से ऑनलाइन सट्टा और अन्य अवैध क्रियाओं के खिलाफ कारर्वाई करने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया। साथ ही आईजी श्री गर्ग ने ऑनलाइन सट्टा प्रकरणों में आरोपियो के गिरफ्तारी और जमानत पर छुटने के संबंध में जानकारी ली, उनके संपत्ति के संबंध में भी जानकारी लेकर संपत्ति के विलयन के संबंध में निर्देशित किया, जो आॅनलाइन सट्टा के केस में साबित होते हैं। भारत से अन्य देश में रहने वाले भगोड़े अपराधियो के संबंध में रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने संबंधी अन्य निर्देश भी दिए। वर्जुअल बैठक में एसपी जितेंद्र शुक्ला, एएसपी पदमश्री तंवर, डीएसपी पनिकराम कुजूर, डीएसपी शिल्पा साहू, सीएसपी आशीष बंछोर एंव जिला दुर्ग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
