दंतेवाड़ा. CG Prime News @ छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने गोपनीय सैनिक बनकर पुलिस मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए दो ग्रामीणों की हत्या कर दी है। मृतक अशोक कुंजाम व बंडा कुंजाम तोकापारा के रहने वाले थे। इनके साथ मौजूद परिजनों को बुरी तरह पीटा गया है।
दंतेवाड़ा एसपी डॉ.अभिषेक पल्लव के मुताबिक ये ग्रामीण बीजापुर जिले के डोडी तुमनार गांव में अपने परिजन की शादी की बात तय कर लौट रहे थे। हिरोली और डोका पारा के बीच जंगल में नक्सलियों ने इन्हें रोका और गला घोंटकर दोनों की हत्या कर दी। उनके साथ मौजूद अन्य पांच लोगों की भी जमकर पिटाई की है।
हत्या के बाद घटनास्थल पर छोड़े गए पर्चों में नक्सलियों ने अशोक व बंडा पर गोपनीय सैनिक के तौर पर काम करने का आरोप लगाते हुए मौत की सजा देने की बात कही है। परिजनों द्वारा सूचना दिए जाने पर किरंदुल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
