सुकमा@CGPrimeNews. बस्तर संभाग के सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक पटवारी की बेरहमी से पिटाई कर दी। माओवादियों ने मौके पर पर्चा भी छोड़ा है, जिसमें दोबारा गांव में आने पर जान से मारने की धमकी दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार पटवारी समुनलाल बघेल फसल गिरदावरी कार्य के लिए मंगलवार को सुकमा के कोर्रापाड़ इलाके में गया था। इसकी भनक लगते ही नक्सली वहां पहंुचे और पटवारी के साथ मारपीट करने लगे। पटवारी की जमकर पिटाई करने के बाद नक्सलियों ने उसे दोबारो इलाके में नहीं आने की हिदायत दी है।
नक्सलियों ने मौके पर पर्चा भी छोड़ा है जिसमें पटवारी और रेंजर जैसे सरकारी कर्मचारियों को गांव मे आने से अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई है। पर्चे में कहा गया है कि ऐसे कर्मचारियों को जन अदालत लगाकर मौत की सजा दी जाएगी। इधर इस घटना के बाद शासकीय कर्मचारियों में दहशत फैल गई है। यह पहली बार है जब नक्सलियों ने किसी पटवारी के साथ मारपीट की है। माओवादियों द्वारा की गई बेदम पिटाई की घटना में घायल पटवारी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हे।
