CG Prime News@भिलाई. कैंप-1 मदर टेरेसा नगर के लोग वर्षो से पेयजल की समस्या से जूझ रहे थे। पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता था। जब वैशाली नगर विधायक प्रतिनिधि को इसकी जानकारी हुई, तक वह श्रीराम भक्त हनुमान सेवा समिति के साथ पहुंचे और हनुमान मंदिर के पास जगह चिन्हित की और नारियल फोड़कर बोरिंग का शुभारंभ किया। इस पुनित कार्य को लेकर मोहल्ले के लोगों ने विधायक प्रतिनिधि लुकेश सिंह की सराहना की।

मोहल्ले के लोगों ने बताया कि कैंप-१ मदर टेरेसा नगर के करीब हजारों परिवार गर्मी में पानी की समस्या से जुझ रहे थे। लोगों ने बोरिंग कराने के लिए नगर निगम से लेकर पूर्व जनप्रतिनिधियों से मांग की। उनकी समस्याओं पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। इसी बीच वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के प्रतिनिधि लुकेश सिंह को श्रीराम भक्त हनुमान सेवा समिति मदर टेरेसा नगर के सदस्यों ने जानकारी दी। मोहल्ले के लोगों ने हनुमान मंदिर के पास जगह चिन्हित किया। लुकेश सिंह ने बोरवेल संचालकों से बात की और लोगों के हित में बोरिंग कराया। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में मोहल्ले के लोग उपस्थित थे।
हजारों लोगों की प्यास बुझाएगा बोर
विधायक प्रतिनिधि लुकेश सिंह ने बताया कि मोहल्लेवासियों की मांग पर बोरिंग कराया हूं। इस बोर से करीब हजारों लोगों की प्यास बुझेगी। साथ ही अपनी दैनिक उपयोग में बोर के पानी का भरपूर उपयोग कर सकेंगे। इसके अलावा मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए भी पानी की सुविधा मिल सकेगी।

