5 साल में 450 % बढ़ी विधायक देवेंद्र यादव की संपत्ति

मां-भाई और पत्नी को दिए पैसे उधार

मनी लॉन्ड्रिंग सहित कई मामले हैं दर्ज, शपथ-पत्र में दिया विवरण

CG Prime News@Bhilai.पिछले पांच वर्षों में कोयला घोटाले में आरोपित भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की संपत्ति में 450 प्रतिशत से भी अधिक का इजाफा हुआ है। विधानसभा चुनाव के दौरान दिए गए शपथ पत्र में देवेंद्र यादव ने लगभग 5 करोड़ रूपए की संपत्ति का विवरण दिया है, जबकि वर्ष 2018 के दौरान उनके पास मात्र 87 लाख रूपए चल-अचल संपत्ति थी।

देवेंद्र ने अपनी और अपनी पत्नी श्रुतिका ताम्रकार की संपत्ति का भी ब्योरा दिया है। उन्होंने करीब 1.40 करोड़ की चल संपत्ति अपने पास और 1.48 करोड़ की चल संपत्ति पत्नी के पास होना बताया है। इसके अलावा अचल संपत्ति के मामले में आयोग को दी जानकारी में उन्होंने अपने नाम 33.98 लाख रुपए और पत्नी के नाम 1.70 करोड़ की संपत्ति का ब्योरा दिया है। यह संपत्ति कौशाम्बी उत्तर प्रदेश, आनंद गांव बेरला, धमधा, नकटी रायपुर, रिसाली, हाउसिंग बोर्ड भिलाई में बताई गई है। उनकी पत्नी श्रुतिका के नाम 2.36 करोड़ रुपए का ऋण है। इसमें 62.91 लाख का ऋण उन्होंने अपने पति यानी देवेंद्र यादव से ही ले रखा है।

मनी लॉन्ड्रिंग सहित शासकीय कार्य में बाधा के मामले दर्ज

विधानसभा चुनाव के लिए दिए गए हलफनामे में देवेंद्र यादव ने बताया कि उन पर प्रवर्तन निदेशालय, पंडरी थाना, सिटी कोतवाली और रायपुर कोतवाली में मामले दर्ज हैं। जिसमें मनी लॉन्ड्रिंग, शासकीय कार्य में बाधा, संपत्ति का नुकसान और शासकीय आदेश की अवहेलना कर शासकीय सेवक को स्वेच्छा उपहति कारित करना आदि जैसे मामले शामिल हैं।

ईडी रेड के बाद कहा था कुछ नहीं है मेरे पास

गौरतलब है कि अपने 8 सालों के राजनीतिक करियर में देवेंद्र का नाम भ्रष्टाचार के कई मामलों और घोटालों में सामने आ चुका है। विधायक कार्यकाल की बात करें तो इसी वर्ष उनके सेक्टर -5 निवास में ईडी की रेड पड़ी थी। उनका नाम कोयला घोटाला में भी आया है, जिसमें उन पर खैरागढ़ चुनाव के दौरान करोड़ों रूपए के लेनदेन भी दर्ज है। रेड के बाद पत्रकारों से चर्चा के दौरान देवेंद्र ने कहा था कि उनके पास कोई संपत्ति नहीं है।