बता रहे विकास के मायने
CG Prime News@Bhilai. भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की विश्वास यात्रा जोर पकड़ लिया है। वे लोगों से मिलकर अपनी उपलब्धियों को गिना रहे है।
विधायक यादव की विश्वास यात्रा शनिवार सुबह खुर्सीपार के वार्ड-50 शास्त्री नगर और शाम को वार्ड-43 बापू नगर में निकाली गई। लोग झंडा लेकर यात्रा में शामिल हो रहे है। घर-घर जाकर लोगों से मिले और बड़े बुजुर्गों माताओं और बहनों से आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि हर परिवार का राशन कार्ड बनाया गया है। राशन कार्ड पहले भाजपा के सरकार में लोगों का बनता भी नहीं था। लोग चक्कर काटते रहते थे। खुर्सीपार की पानी समस्या दूर हुई है। खुर्सीपार क्षेत्र में पहले सफाई तक ठीक से नहीं होती थी, लेकिन अब लगातार क्षेत्र की सफाई होती है। बाबा बालक नाथ मंदिर और तालाब सौंदर्यीकरण किया गया है। इतना विकास किया गया है कि क्षेत्र की तश्वीर ही बदल गई है।