महादेव ऐप से प्रति दिन कमाते थे 8 लाख, रोज अय्याशी में उड़ाते थे पैसे

– आईपीएस ने फटकारा तब सद्दाम ने उगला छावनी थाना के निगरानी बदमाश दीपक नेपाली का नाम

CG Prime News@ भिलाई. महादेव ऐप ऑनलाइन सट्टा की ऐसी तीन ब्रांचों को दुर्ग पुलिस ने ध्वस्त किया है। जिससे रोज आठ लाख की कमाई होती थी। तीनों ब्रांच का मालिक छावनी थाना का नगरानी बदमाश दीपक नेपाली की बताई जा रही है। पुलिस ने अंबिकापुर से सद्दाम हुसैन के साथ 11 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। पलिस ने अंबिकापुर से अंबानी एप्प के ब्रांच-169 के 3 पैनलों (99exchange.com, skyexchange.com, jupeterexchange.com) को उखाड़ लाए।

एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने लाइव प्रेसकॉन्फ्रेंस में महादेव ऐप के सटोरियों की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने कहा कि महादेव ऐप ऑनलाईन सट्टोरियों के खिलाफ दुर्ग पुलिस की सर्जिकल स्ट्राईक जारी रहेगी। अंबिकापुर में एक किराए के मकाम में महादेव ऐप संचलित होने की सूचना मिली। तत्काल टीम भेजा गया। मौके से हिरासत में लिए गए 11 व्यक्तियों के कब्जे से 7 लेपटॉप, 16 मोबाईल, एटीएम कार्ड, पासबुक, रजिस्टर बरामद किया गया। साथ ही एप्प से जुड़े सैकड़ो मोबाईल नंबरों का खुलासा हुआ।

एक महीने में 25 करोड़ का ट्रांजेक्शन, 15 करोड़ की शुद्ध कमाई

एसपी ने बताया कि अंबानी ऐप को चलाने के लिए दिल्ली से ट्रेनर बुलाए थे। आरोपियों के पास मिले रजिस्टर में पूरा आय व्यय का ब्योरा है। प्रति दिन 2 लाख 50 हजार रुपए रोज 2500 रुपए अय्याशी में उड़ाते थे। प्राप्त बैंक खातों और मोबाईल की जांच के बाद मामले का खुलासा हुआ। सद्दाम ने खुलासा किया कि तीनों ब्रांच छावनी थाना के निगरानी बदमाश दीपक नेपाली की है। एक ब्रांच से उसे 25 हजार रुपए प्रति दिन देता है। एक दिन की कुल कमाई 8 लाख रुपए है। इस तरह हर महीने का 25 करोड़ का टर्नओवर है। 15 करोड़ की सीधी बचत है।

ऐसे पकड़ाए आरोपी

एसपी ने बताया कि पूर्व में एंटी क्राईम सायबर युनिट की संयुक्त टीम के द्वारा ऑनलाईन सट्टा कारोबारियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई थी। फिर सूचना मिली तो एसीसीयू टीआई संतोष मिश्रा और छावनी टीआई मोनिका पाण्डेय के नेतृत्व में विशेष टीम अम्बिकापुर के लिये रवाना की गई। कार्यवाई में सउनि अजय सिंह, आरक्षक संजय सोनी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट से सउनि शमित मिश्रा, प्रधान आरक्षक चन्द्रषेखर बंजीर, आरक्षक प्रदीप सिंह, जगजीत सिंह, अरविन्द मिश्रा, राकेश अन्ना, अमित दुबे, विक्रांत यदु, धीरेन्द्र यादव, तिलेश्वर राठौर का सराहनीय योगदान रहा।

भिलाई के सभी आरोपी

सद्दाम हुसैन पिता जमालुद्दीन, हर्षदीप पिता मनजीत सिंह, नवीन चौधरी पिता रघुवीर चौधरी, फारूख रंगरेज पिता मुन्ना रंगरेज, पीयूष खेत्रपाल पिता हरीष खेत्रपाल, दीपक कुमार ध्रुव पिता राम कुमार ध्रुव, अनय शर्मा पिता विजय शर्मा, सुधीर चौधरी पिता मोहन चौधरी, रोहित सिंह पिता जसवीर सिंह, के.गौतम पिता शिवा और शिवा विषय पिता शशि विषय शामिल है।