महाराणा प्रताप भवन सेक्टर-7 में किया गया आयोजन
CG Prime News@भिलाई। केसरिया महिला राजपूत क्लब द्वारा महाराणा प्रताप भवन सेक्टर-7 में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं होली मिलन का कार्यक्रम मनाया गया। राजपूत महिलाओं ने अपने समाज के दो युवा शैलेंद्र सिंह सचिव, क्षत्रिय कल्याण सभा व सभा के उपाध्यक्ष राजेश सिंह को समाज के लिए बेहतर काम करने के लिए सम्मानित किया।
समाज की महिलाओं ने अपने इतिहास को बताकर कि वे अपने पतियों व समाज को सम्मान देती हैं। यह कहकर अपने आप को सशक्त सिद्ध किया। इसके बाद होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। समाज की महिलाओं ने बताया कि यह त्योहार प्रेम और सद्भावना से जुड़ा त्योहार है, जिसमें अध्यात्म का अनोखा रूप झलकता है। इस त्योहार को रंग और गुलाल के साथ मनाने की परंपरा है। कार्यक्रम में राजपूतानियों ने फूलों के साथ होली खेली। कार्यक्रम में हास्य कविता सुनीता चौहान, नीलम सिंह, फाग गीत शशिप्रभा सिंह, कलावती सिंह, नृत्य श्वेता सिंह, श्वेता चौहान, शशिप्रभा सिंह, ज्योति सिंह ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ विभा सिंह अध्यक्ष केसरिया राजपूत महिला क्लब ने की। संचालन कल्पना भदौरिया के द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन शशिप्रभा सिंह सचिव केसरिया राजपूत महिला क्लब द्वारा प्रस्तुत किया गया।