Shikhar Dhawan के संस्यास के बाद जानिए विराट कोहली ने X पर क्या लिखा

Shikhar Dhawan के संन्यास लेने के बाद से सभी जगह इस बात को लेकर तहलका मच गया है। सभी दिग्गज से लेकर आम जनता इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जैसा की हम सभी जान रहे हैं कि शिखर धवन ने बीते शनिवार  (24 अगस्त) को क्रिकेट जगत को अलविदा कहा था।

हम सभी इस बात से भी भली भांति अवगत हैं कि शिखर धवन Shikhar Dhawan लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। अब इनके संन्यास वाले फैसले को लेकर भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली का भी ट्वीट सामने आया है।

Shikhar Dhawan:

Shikhar Dhawan: विराट ने किया ये ट्वीट

विराट कोहली ने एक्स पर लिखा, ‘शिखर धवन Shikhar Dhawan आपके बेखौफ डेब्यू से लेकर भारत के सबसे भरोसेमंद ओपनर बल्लेबाजों में से एक बनने तक, आपने हमें चीयर करने के लिए अनगिनत यादें दीं। खेल के लिए आपका जुनून, आपकी स्पोर्ट्समैनशिप और आपकी ट्रेडमार्क स्माइल को याद किया जाएगा, लेकिन आपकी विरासत जिंदा रहेगी. यादों, न भूलने वाले प्रदर्शन और हमेशा दिल से लीड करने के लिए शुक्रिया। आपको अगली पारी के लिए शुभकामनाएं, मैदान के बाहर गब्बर!

Shikhar Dhawan लंबे समय से टीम से चल रहे थे बाहर

गब्बर के नाम से प्रसिद्ध भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन Shikhar Dhawan लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे। भारतीय टीम के तरफ से उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला दिसंबर 2022 में खेला था। जो बांग्लादेश के खिलाफ खेला गया वनडे था. अगर देखा जाए तो उन्होंने आखिरी मुकाबला दो साल पहले खेला था। जो एक लंबा वक्त होता है। इसके बाद से 38 साल के शिखर टीम इंडिया में दोबारा जगह हासिल नहीं कर सके और अंतत: उन्हें संन्यास लेने का फैसला करना पड़ा।