अमलेश्वर टीआई मौके पर पहुंचे
CG Prime News@
भिलाई. अमलेश्वर थाना से मात्र 300 मीटर की दूरी पर रायपुर खमतराई पुलिस ने छापेमारी कर शराब कोचिए जितेन्दर पाल सिंह को पकड़ा है। पुलिस ने शराब कोचिए के ठिकाने से 32 पेटी शराब जब्त की। मामले में खमतरई पुलिस कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के मुताबिक रायपुर खमतराई पुलिस को सूचना मिली कि पंजाब से बड़ी मात्रा में शराब उनके क्षेत्र में खपाई जा रही है। शराब की डंपिंग दुर्ग के अमलेश्वर थाना क्षेत्र में की है। गुरुवार को सुबह एसपी संतोष सिंह के निर्देश पर खमतराई पुलिस अमलेश्वर पहुंची। थाना में सूचना देकर बिना देर किए शराब तस्कर के ठिकाने पर दबिश दी। बताया जा रहा है कि अमलेश्वर थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर कोचिया जितेन्दर पाल सिंह अपना कारोबार कर रहा था। खमतराई पुलिस उसके दुकान में घुस गई। करीब 32 पेटी शराब बरामद की। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो पता चला कि वह पंजाब से शराब लाकर खमतराई और अमलेश्वर थाना क्षेत्रों में खपाता था। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है।