Kawardha loharidih case : लोहारीडीह कांड की होगी SIT जांच,  एडिशनल एसपी के नेत‍ृत्व में सात सदस्यीय टीम लगाएगी सच्चाई का पता 

कवर्धा। Kawardha loharidih case कवर्धा जिले के लोहारीडीह कांड को लेकर राज्य सरकार ने SIT जांच के लिए टीम का गठन कर दिया है। एडिशनल एसपी पंकज पटेल SIT का नेतृत्व करेंगे।लोहारीडीह में हुए हत्याकांड की गहन जांच के लिए राज्य सरकार ने विशेष जांच टीम बन दी है। एडिशनल एसपी पंकज पटेल के नेतृत्व में सात सदस्यीय टीम इस मामले की बारीकी से जांच करेगी। Kawardha loharidih case इस टीम के गठन के साथ ही मामले की न्यायिक जांच भी जारी है, जिसकी रिपोर्ट 20 नवंबर तक प्रस्तुत की जाएगी।

निर्दोष होने का दावा किया

आपको बता दें कि उधर इस मामले में लोहारीडीह के ग्रामीणों ने राजनांदगांव रेंज के IG दीपक झा से मुलाकात कर कई लोगों के निर्दोष होने का दावा किया है। Kawardha loharidih case ग्रामीणों के अनुसार, हत्याकांड में 167 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी, जिनमें से 69 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इनमें तीन नाबालिग भी शामिल हैं। जबकि एक आरोपी प्रशांत साहू की जेल में मौत हो चुकी है। Kawardha loharidih case ग्रामीणों ने कुछ गिरफ्तार लोगों के निर्दोष होने की बात कही है। जिसके चलते मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर SIT का गठन किया गया है।