Monday, December 29, 2025
Home » Blog » Jammu-Kashmir Election: BJP आपसी घमासान, 10 बजे प्रत्याशियों की सूची जारी की, जमकर बवाल मचा तो 15 मिनट में बदल डाली, पुराने चेहरे आउट

Jammu-Kashmir Election: BJP आपसी घमासान, 10 बजे प्रत्याशियों की सूची जारी की, जमकर बवाल मचा तो 15 मिनट में बदल डाली, पुराने चेहरे आउट

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर BJP आज एक नई फजीहत में फस गई। पार्टी ने सोमवार को पहली लिस्ट सुबह 10 बजे जारी की, जिसमें कुछ दिग्गज नेताओं के नाम नहीं थे।

इसे वापस लेने के बाद पार्टी ने 15 प्रत्याशियों के नाम वाली नई लिस्ट रिलीज की। इसमें बाद में एक और नाम जोड़ा गया। कुल 16 प्रत्याशी (Jammu-Kashmir Election) घोषित होने के बाद टिकट की दावेदारी करने वाले कई बीजेपी नेताओं के समर्थकों ने पार्टी ऑफिस के बाद अपने नेता को टिकट न मिलने पर बवाल मचा दिया।

जम्मू स्थित बीजेपी के पार्टी मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं ने अपना नाराजगी जाहिर की। ये सभी लोग बीजेपी की टिकट लिस्ट का विरोध कर रहे हैं। (Jammu-Kashmir Election) पार्टी कार्यकर्ता अलग-अलग दलों से आए नेताओं को पार्टी द्वारा टिकट मिलने से नाराज बताए जा रहे हैं, जिसके चलते अपने करीबी नेता को टिकट न मिलने पर उन्होंने पार्टी मुख्यालय में ही विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

Jammu-Kashmir Election पूरी सूची वापस

इस मामले में जम्मू-कश्मीर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन पर कहा कि पहली सूची को वापस लिया गया है, दूसरी सूची जारी की गई है। (Jammu-Kashmir Election) प्रथम चरण के लिए 15 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा में किसी का टिकट नहीं काटा जाता है। हम सब मिलकर चुनाव लड़ते हैं। रैना ने कहा कि दूसरी सूची भी जल्द जारी की जाएगी।

वहीं पहले वाली लिस्ट जारी करने को लेकर बीजेपी के सूत्रों ने कहा है कि पार्टी को पहले (Jammu-Kashmir Election) पूरी सूची वापस लेनी पड़ गई। वहीं बीजेपी द्वारा सोमवार की सुबह जारी 44 उम्मीदवारों की लिस्ट वापस लेने के मामले पर सूत्रों ने कहा कि पार्टी को पहले चरण की लिस्ट जारी करनी थी लेकिन गलती से बाकी दोनों चरणों की लिस्ट जारी हो गई।

ad

You may also like