भिलाई@CG Prime News. आईएसयू छात्र संगठन ने सोमवार को प्रदेश महासचिव महेंद्र प्रताप ठाकुर के नेतृत्व में आईजी विवेकानंद सिन्हा और सेक्टर-6 थाना प्रभारी विजय ठाकुर से शिकायत की। सेक्टर- 5 स्थित शहीद पार्क में आमजनता से बाईक चालकों और चारपहिया वाहन चालकों से की जा रही पार्किंग की अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है। गतदिनों जनता से की गई पार्किंग वसूली राशि को जब्त कर दोशियों के खिलाफ एफआईआर करने की मांग किया है।
महेन्द्र प्रताप ठाकुर ने बताया कि सेक्टर -5 के नवनिर्मित शहीद पार्क में घूमने जाने वाले लोगों से पिछले कई दिनों तक पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली चल रही थी, जिसके विरोध पश्चात निगम आय़ुक्त ने इसे अवैध घोषित कर दिया है, लेकिन गत दिनों में लोगों से जो अवैध वसूली हुई है। उससे आमजनों में रोष है। आईएसयू ने इस संबंध में मांग की है कि दोशियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर पार्किंग के नाम पर की गई अवैध वसूली को जब्त किया जाए। थाना प्रभारी ने इस संबंध में जल्द से जल्द त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया है।
आईजी से की शिकायत
महेन्द्र प्रताप ने बताया कि इस संबंध में शिकायत की प्रतिलिपि दुर्ग रेंज पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा को भी दी गई है। इस संबंध में त्वरित कार्यवाही नहीं होने पर आईएसयू द्वारा बड़े स्तर पर इसका विरोध किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य रूप से सुभाष, अजहर अहमद, राहुल मेहरा, हिमांशु, शिशिर, आयुष तिवारी, उदयपाल, गुलशन सहित कई युवा नेता मौजूद थे।