सीएम विष्णु देव साय के सचिव बनाए गए आईपीएस राहुल भगत

राजनांदगांव रेंज के आईजी रहे

CG Prime News@भिलाई. आईपीएस राहुल भगत को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का सचिव नियुक्त किया गया। यह तीसरे सचिव होंगे। सीएम के काफी खास माने जाते है। वर्तमान में राहुल भगत राजनांदगांव रेंज के पुलिस महानिरीक्षक थे।

राहुल भगत वर्ष 2005 बैच के आईपीएस है। सीएम के भरोसेमंद अफसर माने जाते है। केंद्र में मंत्री रहने के दौरान उनके पीएस रहे हैं। हमेशा मंत्री के साथ रहते हैं। गौरतलब है कि विष्णु देव साय के मंत्री पद से हटने के बाद राहुल लेबर विभाग में डायरेक्टर बन गए थे। आमतौर पर डायरेक्टर पद पर आईएएस की नियुक्ति होती है। साफ सुथरी छवि और निर्विवाद रहे राहुल के काम की वजह से उन्हें डायरेक्टर की जिम्मेदारी दी गई। पुलिस या जांच एजेंसी के दीगर इस तरह का पोस्टिंग पाने वाले राहुल छत्तीसगढ़ के पहले आईपीएस होंगे। राहुल भगत प्रदेश के पहले ऐसे आईपीएस हैं जिन्हें पुलिस विभाग से संबद्ध विभागों से बाहर के विभाग में डेपुटेशन मिली थी। उन्हें भारत सरकार में श्रम एवं रोजगार विभाग में निदेशक बनाया गया था।