वारदात: निर्माणाधीन हॉस्पिटल बिल्डिंग में चौकीदार की निर्मम हत्या, धारदार हथियार से गला में तीन वार कर बदमाशों ने उतारा मौत का घाट

– खून से लथपथ मिली लाश, हत्यारों ने मौके पर छोड़ गए अहम सुराग, 9 संदेहियों से पुलिस कर रही पूछताछ

दुर्ग@CG Prime News. दुर्ग शहर में एक निर्माणाधीन अस्पताल बिल्डिंग में चौकीदार की खून से लथपथ लाश बुधवार सुबह मिलने से हड़कंप मच गया। बदमाशों ने धारदार हथियार से चौकीदार की बड़ी बेरहमी से मौत के घाट उतारा है। तीन वार गला में किया और हथौड़ी से दो वार सिर किया। दोनों कान को भी काट दिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 9 संदेहियों से पुलिस पुछताछ कर रही है।

घटना मोहन नगर थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने बताया कि सुबह सूचना मिली घटना स्थल से मृतक की खून से लथपथ शव बरामद कर लिया गया है। मृतक युवक की पहचान रिसाली निवासी सन्नी जॉन, पिता एपी जॉन के रूप में की गई है। घटना कर संघर्ष भी हुआ है। प्रथम दृष्टि यह हत्या मानकर पुलिस जांच कर रही है। 9 संदेहियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। हांलाकि पुलिस के हाथ कई सबूत लगे है, जिससे पुलिस जल्द ही हत्यारों तक पहुंच जाएगी।

आपसी रंजिश या किसी विवाद में हुई हत्या- एएसपी

नेशनल हाइवे -53 के किनारे डी-मार्ट के सामने निर्माणाधीन अस्पताल बिल्डिंग में शव मिलने की घटना के बाद सिटी एएसपी संजय ध्रुव मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हत्या आपसी रंजिश या फिर किसी विवाद में की गई है। आरोपियों ने मृतक पर धारदार चीज से वार किया है। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक ने 15 दिन पहले ही यहां गार्ड की ड्यूटी ज्वाइन किया था। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में जांच करके आगे की कार्रवाई कर रही है।