Monday, December 29, 2025
Home » Blog » छत्तीसगढ़ में SP ने मुजरिमों की मदद करने वाले कांस्टेबल को किया बर्खास्त, न नौकरी बची न बचा वर्दी का रूतबा

छत्तीसगढ़ में SP ने मुजरिमों की मदद करने वाले कांस्टेबल को किया बर्खास्त, न नौकरी बची न बचा वर्दी का रूतबा

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
CG PRIME NEWS

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पुलिस की वर्दी मिलने के बाद ड्यूटी के प्रति लापरवाही और निष्ठा के विपरीत आचरण करने के मामले में पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने कड़ा एक्शन लिया है। तखतपुर पुलिस थाने में पदस्थ कॉन्स्टेबल (cg police constable dismissed) को बर्खास्त कर दिया है। SP ने कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर उसके खिलाफ जांच बिठाई थी, जिसकी रिपोर्ट में कॉन्स्टेबल को दोषी पाया गया। इसके बाद एसपी ने बर्खास्त किया है।

संदिग्ध आचरण की जांच की गई
आधिकारिक जानकारी में बताया गया कि संदिग्ध आचरण पर आरक्षक 1482 बी. अनिल राव को हाल ही में सस्पेंड कर दिया गया था। विभागीय जांच में आरक्षक के विरुद्ध आरोप सही पाया गया। पुलिस बल के सदस्य के रूप में आरक्षक का कथित कृत्य विभागीय व्यवस्था और नियमों के विपरीत पाए जाने पर आरक्षक 1482 बी. अनिल राव को बर्खास्त कर दिया है।

कराई गई थी जांच
दरअसल, आरक्षक 1482 बी. अनिल राव की थाना तखतपुर में पदस्थापना के दौरान थाना सिविल लाइन के अपराध क्रमांक 362/2023 धारा 20 बी एन.डी.पी.एस.एक्ट के आपराधिक प्रवृत्ति के आरोपी मुकेश साहू से वह अपने मोबाइल फोन से लगातार अनेकों बार बातचीत कर रहा था। कांस्टेबल ने विभागीय कर्तव्य और निष्ठा के विपरीत कार्य किया, जिसके चलते उसके खिलाफ जांच बिठाई गई।

पुलिस बल के सदस्यों की आपराधिक संलिप्तता
पुलिस बल के सदस्यों की आपराधिक संलिप्तता का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कुछ कर्मचारी सस्पेंड और बर्खास्त किए जा चुके हैं। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल के सदस्यों की आपराधिक संलिप्तता को अत्यन्त गंभीरता से लिया है।

ad

You may also like