भिलाई@CG Prime News. भिलाई में एक युवक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई है। सुबह-सुबह शव मिलने से हड़कंप मच गया है। तलासी लेने पर जेब में एक पर्ची मिली, जिसमें सेक्टर-6 और मोबाइल नम्बर लिखा था। पुलिस मर्ग कायम कर शव को मॉर्च्युरी में रखवा दिया शव की शिनाख्त में पुलिस जुटी हुई है।
घटना शुक्रवार रात 9 से 11 बजे के बीच की बताई जा रही है। शनिवार सुबह युवक का खून से लथपथ, ठंड में अकड़ा हुआ शव स्मृति नगर चौकी क्षेत्र के झरोखा होटल के पास मिला है। घटना की सूचना मिलते ही सुबह करीब 8.30 बजे सीएसपी राकेश जोशी और सुपेला थाना टीआई सुरेश ध्रुव पहुंचे। पुलिस ने युवक की लाश को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। सीएसपी ने बताया कि करीब 45 वर्षीय युवक के सिर पर ईंट और पत्थर से वार किया गया है। हत्यारों ने पहचान छिपाने के लिए मृतक का चेहरा को क्षतिग्रस्त कर दिया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
शव के पास मिला शराब की बोतल और माचीस बीड़ी
सीएसपी राकेश जोशी ने बताया युवक के शव के पास शराब की खाली बोतल, रूमाल, बीड़ी , माचीस और दोनों चप्पलें मिली है। युवक के जेब से पचास रुपए और अंग्रेजी में लिखी हुई पर्ची मिली है। हत्या से पहले युवक एक बीएसपी कर्मचारी से मिलने सेक्टर-6 के बीएसपी आवास में गया था। उसने स्वयं को बीएसपी एसएमएस-2 में कार्यरत बताकर बीएसपी कर्मचारी से दो सौ रुपए लिया था। हत्या का कारण अज्ञात है। बीएसपी कर्मचारी के माध्यम से युवक की पहचान सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं आसपास के दुकानों और होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।