चक्रवाती तूफान दाना का असर, रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 14 ट्रेनों को किया रद्द, देखिए पूरी लिस्ट

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@रायपुर. रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 14 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। चक्रवाती तूफान दाना 24 अक्टूबर को ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों से टकरा सकता है। इसके चलते रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 14 ट्रेनों को आज (बुधवार) से 26 अक्टूबर (शनिवार) तक कैंसिल कर दिया है। इससे पुरी तीर्थ की यात्रा पर जाने वाले ज्यादातर यात्री प्रभावित होंगे।

हल्की बारिश की संभावना
छत्तीसगढ़ में तूफान ‘दाना के चलते मौसम बदला रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक रायपुर और बस्तर संभाग के जिलों में 25 और 26 अक्टूबर को हल्की बारिश हो सकती है और प्रदेश के कई स्थानों में मौसम बदला रहेगा।
मंगलावर को प्रदेश के जिलों में दिन का तापमान।

आज से पूरी में तूफान का असर
मौसम विभाग ने कहा है कि पूरी में आज (बुधवार) से ही बारिश शुरू हो जाएगी। 25 अक्टूबर को 11 इंच तक बारिश हो सकती है। इसलिए प्रभावित क्षेत्रों से लोगों ने मंगलवार को ही इलाका लगभग खाली कर दिया है। सरकारी बसों ने पर्यटकों को स्टेशन छोड़ा था, इसलिए प्लेटफॉर्म पर रात तक भीड़ रही।

इन ट्रेनों को किया रद्द

  1. गाड़ी संख्या 18478 ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस दिनांक 23 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी ।
  2. गाड़ी संख्या 18477 पुरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी ।
  3. गाड़ी संख्या 20807 विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस दिनांक 25 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी ।
  4. गाड़ी संख्या 22865 एलटीटी पुरी एक्सप्रेस दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी ।
  5. गाड़ी संख्या 18426 दुर्ग पुरी एक्सप्रेस दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी ।
  6. गाड़ी संख्या 09060 ब्रह्मपुर सूरत एक्सप्रेस दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी ।
  7. गाड़ी संख्या 20824 अजमेर पुरी एक्सप्रेस दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी ।
  8. गाड़ी संख्या 22973 गांधीधाम पुरी एक्सप्रेस 22 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी ।
  9. गाड़ी संख्या 09059 सूरत ब्रह्मपुर एक्सप्रेस 23 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी ।
  10. गाड़ी संख्या 18425 पुरी दुर्ग एक्सप्रेस 24 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी ।
  11. गाड़ी संख्या 20823 पूरी अजमेर एक्सप्रेस 24 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी ।
  12. गाड़ी संख्या 12844 अहमदाबाद पुरी एक्सप्रेस 26 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी।
  13. गाड़ी संख्या 12843 पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 24 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी।
  14. गाड़ी संख्या 08475 पुरी-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 25 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी।