Monday, December 29, 2025
Home » Blog » आईआईटी भिलाई को मिला प्लाक ऑफ ऑनर, इनकी रिसर्च से साइंस और समाज को मिलेगी नई परिभाषा

आईआईटी भिलाई को मिला प्लाक ऑफ ऑनर, इनकी रिसर्च से साइंस और समाज को मिलेगी नई परिभाषा

by CG Prime News
0 comments

भिलाई. देश और समाज को बेहतर बनाने की हाईटेक मुहिम ने आईआईटी भिलाई  का भी अहम योगदान है। आईआईटी में हो रही फार्मास्यूटिकल्स, पिगमेंट, कपड़ा, डाई और डाई मध्यवर्ती, धातु और खनिज उद्योग के लिए विभिन्न प्रौद्योगिकियों के विकास की बदौलत गुरुवार को सीएसआईआर आईएमएमटी कॉन्क्लेव में आईआईटी भिलाई को  प्लाक ऑफ ऑनर सम्मान से नवाजा गया।

यह सम्मान आईआईटी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. संजीब बनर्जी ने हासिल किया। आईआईटी भिलाई में रिसर्च के लिए विशेष यूनिट तैयार की गई है। जो कॉमन रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट हब के रूप में काम करती है। यह यूनिट भिलाई के उद्योगों को उनकी जरूरतों के हिसाब से सॉल्युशन और तकनीकी सपोर्ट देने के लिए तैयार की गई है।
                                 

ad

You may also like