डैंजर जोन में कराया जा रहा था काम
CG Prime News@भिलाई. जामुल थाना अंर्तगत फेरोमेटल्स फेब्रिकेशन कंपनी में हाइड्रा हेल्पर की करंट लगने से मौत हो गई। कंपनी के कर्मचारियों ने उसे आनन- फानन में अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
जामुल टीआई केशल कौशल ने बताया कि सोमवार शाम 4.30 बजे फेरोमेटल्स कंपनी छावनी की है। नेवई निवासी अरुण साहू (21वर्ष) अपने साथी के साथ नौकरी करने गया था। कंपनी में चलाए जा रहे हाइड्रा मशीन में उसे हेल्फर के तौर पर काम लिया जा रहा था। उसी क्षेत्र से हाईटेंशन लाइन गई है, जिसकी चपेट में हाइड्रा आ गया और अरुण साहू गंभीर अवस्था में झुलस गया। अरुण को अस्पताल ले गए जहां पर उसकी मौत हो गई। अरुण की मौत के बाद मंगलवार को मृतक के परिजन व साथी जामुल थाना पहुंचे। कंपनी प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है।