लोवर, टी-शर्ट और मृतक शरीर के पार्ट्स को पुलिस ने किया जब्त
CG Prime News@Bhilai. भिलाई-3 थाना क्षेत्र के ग्राम अकलोरडीह खार में मंगलवार को मानव कंकाल मिला है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने कंकाल को फारेंसिक लैब रायपुर भेज दिया। मृतक की शिनाख्त करने आस-पास के थानों में दर्ज गुमशुदगी के मामलों को खंगाला जा रहा है।

भिलाई तीन टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि अकलोरडीह में मानव शरीर का कंकाल मिलने लोगों हड़कंप मच गया। मौके से टीम ने मृतक की खोपड़ी जबड़ा, हाथ पैर के हड्डियों, लोवर और जैकेट को भी जब्त किया है। पुलिस इसे संदिग्ध मामला मानकर जांच में जुट गई है।कंकाल के पुरुष अथवा महिला की फारेंसिक जांच से खुलासआ होगा। इससे पहले पुलिस आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी के मामलों को भी खंगाल रही है। ताकि अभी तक की पहचान की जा सके। मामले की गुत्थी को सुलझाया जा सके।

