CG Prime News@भिलाई. डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने सोमवार को छत्तीसगढ़ पुलिस के प्रथम अखिल भारतीय वेटलिफ्टिंग क्लस्टर (Chhattisgarh Police First All India Weightlifting Cluster) का उद्घाटन सोमवार को भिलाई में किया। प्रथम वाहिनी छसबल भिलाई में आयोजित भव्य कार्यक्रम में गृहमंत्री ने प्रतियोगिता के शुंभाकर का भी विमोचन किया। इसके साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने आए टीम प्रबंधकों और क्रीड़ा प्रतियोगिता के अधिकारियों का परिचय लिया।
उद्घाटन समारोह में गृह मंत्री ने कहा कि खेलों में जीतना और हारने से ज्यादा महत्वपूर्ण पूरे उत्साह के साथ खेलना होता है। खेलों को ऐसा खेलना चाहिए कि देखने वाला दर्शक वाह बोले बिना न रह सके। उन्होंने छत्तीसगढ़ पुलिस के अधिकारियों और खिलाडिय़ों को अखिल भारतीय स्तर पर आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। सांसद विजय बघेल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने छत्तीसगढ़ के धरा पर विभिन्न प्रदेश से आए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। डीजीपी अशोक जुनेजा ने कहा कि यह आयोजन हमारे पुलिस जवानों की क्षमता, समर्पण व अनुशासन का प्रदर्शन करने का एक बेहतरीन अवसर है, यह प्रतियोगिता पुलिस बल के बीच प्रतिस्पर्धा और आपसी सहयोग की भावना को बढावा देती है। छत्तीसगढ़ पुलिस इस आयोजन की मेजबानी कर गर्व महसूस कर रही है। उन्होंने खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम में विधायक गजेंद्र यादव, एडीजी विवेकानंद सिन्हा, एडीजी एसआरपी कल्लूरी, आईजी आनंद छाबड़ा, आईजी ओपी पॉल, आईजी अजय यादव, आईजी रतन लाल डांगी, आईजी शेख आरिफ हुसैन, आईजी बीएस ध्रुव, आईजी रामगोपाल गर्ग, आईजी दीपक झा, डीआईजी डी श्रवण, एसएसपी संतोष सिंह, दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला, छत्तीसगढ़ सेनानी 4थी वाहिनी प्रफुल्ल ठाकुर समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
इन राज्यों की टीम ने लिया हिस्सा
इस खेलकूद प्रतियोगिता में देश की विभिन्न राज्यों, केन्द्रीय शासित प्रदेश और केन्द्रीय सुरक्षा बलों की 33 टीमों भाग ले रही हैं जिसमें बीएसफ, सीआईएसएफ, एसएसबी, सीआरपीएफ, आन्ध्र प्रदेश, आरपीएफ, असम, दिल्ली, पुदुचेरी, बिहार, छत्तीसगढ़, वेस्ट बंगाल, चंडीगढ, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, तेलंगाना, सीबीआई, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, झारखण्ड, तमिल नाडू, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट, मणीपुर, जेएण्ड के, सिक्किम, राजस्थान, ओडिसा, पंजाब, हरियाणा, आईटीबीपी समेत 1500 से अधिक कोच एवं खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लिया है।
महिला और पुरुष दोनों वर्ग है शामिल
खेलों का आयोजन मिलाई के तीन अलग-अलग स्थानों में होना है, जिसमें अग्रसेन भवन सेक्टर-6 में योगा, जैन भवन सेक्टर-6 पावरलिफ्रिटिंग एवं महाराष्ट्र मण्डल सेक्टर-4 में वेटलिफ्रिटिंग का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रथम अखिल भारतीय वेटलिफ्टिंग क्लस्टर में आयोजित पावरलिफ्रिफ्टिंग (पुरूष व महिला) में 8 ईवेन्ट, वेटलिफ्रिफ्टिंग (पुरूष व महिला) में 10 ईवेन्ट और योगा (पुरूष व महिला) के विभिन्न 5 ईवेन्टों के अलग-अलग आयु में भाग लेकर 312 मेडलों के लिये प्रतिस्पर्धा करेगें, जिसमें छत्तीसगढ़ पुलिस के 50 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
400 महिला खिलाड़ी कर रहे हैं शिरकत
अखिल भारतीय पुलिस कंट्रोल बोर्ड, नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ पुलिस ने प्रथम अखिल भारतीय वेटलिफ्टिंग क्लस्टर (वेटलिफ्टिंग, योगा एवं पावर लिफ्टिंग) 2024-2025 का आयोजन किया है। 23 से 27 सितंबर तक होने वाले इस स्पर्धा में देश भर के पुलिस खिलाड़ी अपने प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे। इस स्पर्धा में गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज मेडल दिया जाएगा। देश भर से 1500 खिलाड़ी इस स्पर्धा में हिस्सा ले रहे है। इसमें 400 महिला खिलाड़ी शामिल है।
33 टीमें ले रही भाग
आईजी गर्ग ने बताया कि यह प्रदेश के लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण है कि पहली बार प्रथम अखिल भारतीय पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर 2024-25 खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। इस खेलकूद प्रतियोगिता में देश की विभिन्न राज्यों, केन्द्रीय शासित प्रदेश और केन्द्रीय सुरक्षा बलों की 33 टीमों भाग ले रही हैं, जिसमें 1500 कोच एवं खिलाड़ी शामिल होंगे। खेलों का आयोजन भिलाई के तीन अलग-अलग स्थानों में होना है। खिलाडिय़ों के लिए ठहने से लेकर उनके भोजन आदि की पूरी व्यवस्था की गई है। होटल, लॉज और अन्य सामाजिक भवनों में ठहराया जा रहा है। इसके लिए अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई। नगर निगम टीम और स्वास्थ्य को लेकर जिला अस्पताल से डॉक्टरों की टीम उपस्थित रहेगी। इसके अलावा एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी।