Holi Special Train: रेलवे ने जारी किया टाइम टेबल, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली इन गाडिय़ों के बढ़ाए फेरे

train

CG Prime News @Dakshi sahu Rao

रायपुर. रेलवे (Railway) ने होली (Holi 2024) के अवसर पर विशाखापट्टनम-निज़ामुद्दीन के मध्य गाडिय़ों में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए एक होली स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल जारी किया है। होली स्पेशल सुपर फास्ट ट्रेन विशाखापट्टनम-निज़ामुद्दीन-विशाखापट्टनम के मध्य दो फेरे के लिए चलाई जाएगी। यह गाड़ी विशाखापट्टनम से 08571 नंम्बर के साथ तथा निज़ामुद्दीन से 08572 नम्बर के साथ चलेगी।

08571 विशाखापट्टनम-निज़ामुद्दीन होली स्पेशल विशाखापट्टनम से दिनांक 23 और 30 मार्च। 08572 निज़ामुद्दीन-विशाखापट्टनम होली स्पेशल निज़ामुद्दीन से 24 एवं 31 मार्च, 2024 को चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 2 एस.एल.आर/एसएलआरडी, 02 सामान्य, 13 एसी-थ्री, 02 एसी -टू सहित कुल 19 कोच रहेगी।