– अल सुबह दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला की कार्रवाई
भिलाई@CG Prime News. हिस्ट्रीशीटर संजय बिहारी के होटल में शनिवार को सुबह-सुबह दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला ने अपनी टीम के साथ दबिश दी। होटल को चारों तरफ से घेर कर बरामदा में टहल रहे संजय बिहारी को गिरफ्तार कर लिया। जैसे ही उसे पकड़े जाने की सूचना मिली। सफेदपोशों का फोन घन घनाने लगा। लेकिन सीएसपी ने एक न सुनी सीधे मोहन नगर थाना में बुक कर दिया। संजय बिहारी ने कहा सीएसपी तो बहुत देखे, लेकिन शुक्ला जी आप सा नहीं देखा।बता दें अब तक गुंडा बदमाशों के खिलाफ पुलिस की यह सोलहवी कार्रवाई हुई।
मोहन नगर थाना पुलिस ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर संजय बिहारी शराब तस्करी के मामले में फरार चल रहा था। सीएसपी विवेक शुक्ला ने मोहन नगर टीआई ब्रजेश कुशवाहा के साथ मालवीय नगर चौक पर 10 पेटी अवैध शराब के साथ पकड़ा गया था। लेकिन उस बीच संजय बिहारी मौके से फरार हो गया था। पुलिस उस पर नजर रखी हुई थी। आज संजय बिहारी को गिरफ्तार कर लिया।
सीएसपी मॉर्निंग को साइकिलिंग पर निकले थे, तभी होटल में संजय की सूचना मिली
जानकारी के मुताबिक सीएसपी विवेक शुक्ला सुबह साइकिलिंग पर निकले थे। इसी बीच उन्हें संजय बिहारी की सूचना मिली कि वह अपने होटल के बरामदे में टहल रहा है। सीएसपी ने बिना देरी किए सीधे उसके होटल की ओर साइकिल को दौैड़ा दिया। इधर फोनकर टीआई बृजेश कुशवाहा को बुलाया और होटल को चारों तरफ से घेर दिया। होटल के बरामदे से संजय बिहारी भाग नहीं पाया और उसे धर दबोचा।