भिलाई . संभाग के कॉलेजों में नई शिक्षा नीति लागू हो चुकी है। नई शिक्षा नीति के तहत हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को भी वैकल्पिक विषयों की पढ़ाई के विकल्प दिए गए हैं। हालांकि यह वह कोर्स हैं जो कॉलेजों में मौजूद है, लेकिन जो कोर्स कॉलेजों में नहीं पढ़ाए जा रहे उन्हें अब विद्यार्थी भारत सरकार के स्वयं पोर्टल से भी कर सकेंगे।कॉलेजों की पढ़ाई के अलावा ऑफर किए जाने वाले यह कोर्स एडवांस होंगे जिन्हें करने वाले विद्यार्थियों को इसका क्रेडिट भी मिलेगा।
छात्रों को कैसे फायदा
विद्यार्थी इसकी परीक्षा देकर विश्वविद्यालय को मिले अंक साझा करेंगे जिसे विश्वविद्यालय उनके क्रेडिट में जोड़ देगा। स्वयं पोर्टल से पंजीकृत विद्यार्थियों को फायदा ये होगा कि वे भी कोर्स स्वयं से करेंगे, उसकी परीक्षा भी स्वयं पोर्टल के माध्यम से ही ऑनलाइन या ऑफलाइन होगी। हर साल तीन अतिरिक्त विषय चुनकर पढ़ाई करने का विकल्प विद्यार्थियों को मिलेगा।
सरकारी कॉलेजों को छात्रों की इंटर्नशिप
बीटेक और अन्य तकनीकी कोर्स की तर्ज पर अब हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के विद्यार्थी भी इंटर्नशिप करेंगे। तीन साल की यूजी को पूरा करने से पहले उन्हें अपनी इंटर्नशिप पूरी करनी होगी। ग्रेजुएशन के विद्यार्थियों को भी कंपनी, एनजीओ सहित कई क्षेत्रों का प्रैक्टिकल अनुभव दिलाने के लिए कोशिश की गई है। शुरुआती चरण में विद्यार्थियों को स्किल डवलपमेंट और आंत्रप्रेन्योरशिप से जुडऩे का भी मौका मिलेगा।