ऑनलाईन सट्टा महादेव ऐप घोटाले की 23 मार्च को होगी सुनवाई

दुबई से भारत में महादेव ऐप का संचालन

CG Prime News@भिलाई. दुबई से संचालित ऑनलाइन सट्टा महादेव ऐप घोटाला मामले की विशेष न्यायालय में 23 मार्च को सुनवाई होगी। इस प्रकरण में ईड की ओर से आरोपी नीतीश टिबरेवाल, अमित अग्रवाल और नीतीश दीवान के खिलाफ 3500 पन्नों का पूरक चालान पेश किया गया है। इसकी प्रति जमा होने के बाद गुरुवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन कोर्ट ने इसे आगे बढ़ा दिया है।

बता दें की पूरक चलन में महादेव बुक के संचालक संचालन में नितिन तिवारी वालों अमित अग्रवाल और नीतीश दीवान की भूमिका उल्लेख करते हुए हार्ड डिस्क, पेन ड्राइव आदि कोर्ट में जमा कराया गया है। साथ ही नीतीश दीवान को महादेव बुक के प्रमोटर्स का करीबी बताया है। ऐप के संचालन में मैनेजर के रूप में दी गई जिम्मेदारियां का उल्लेख करते हुए और कमेटी का सदस्य भी बताया गया है। महादेव बुक से जुड़े भोपाल के मुख्य ऑपरेटर गिरीश तालरेजा और कोलकाता निवासी सूरज चोखानी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। दोनों को सट्टे की रकम शेयर बाजार में लगाने के इनपुट मिले हैं। ईड इसकी जांच कर रही है।