CG Prime News@भिलाई. लंबे समय से अस्वस्थ चल रही दुर्ग सहित पूरे प्रदेश की शान पद्मविभूषण तीजन बाई(padma vibhushan tijan bai) से मिलने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल (cg health minister shyam bihari jaiswal) बुधवार को उनके आवास गनियारी पहुंचे। उन्होंने तीजन बाई से हालचाल पूछा। साथ ही शासन की ओर से उपचार के लिए 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देते हुए बताया कि सीएम विष्णुदेव साय के प्रतिनिधि बनकर वे यहां आए हैं। CM साहब (cm vishnu dev sai) ने खुद उन्हें आपका हालचाल जानने भेजा है। स्वास्थ्य मंत्री ने तीजन बाई को शॉल और श्रीफल भेंटकर उनसे बातचीत भी की। तीजन बाई ने स्वास्थ्य मंत्री से टूटे शब्दों में बात भी की।
CMHO को किया निर्देशित
स्वास्थ्य मंत्री ने तीजन बाई की बहुओं और परिजनों से कहा कि वो उनके इलाज में कोई कमी नहीं होंने देंगे। उन्होंने जिले के सीएमएचओ को इसके लिए निर्देशित किया है। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री के साथ अहिवारा विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर और दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव भी मौजूद थे।
मदद की लगाई थी गुहार
लंबे समय से अस्वस्थ चल रही पद्विभूषण तीजन बाई के इलाज के लिए उनके परिजनों ने कुछ दिनों पहले शासन से मदद की गुहार लगाई थी। परिजनों ने मीडिया के माध्यम से इलाज के लिए पैसे नहीं होने और सुविधा नहीं मिलने की बात कही थी। जिसके बाद पहले दुर्ग कलेक्टर तीजन बाई के घर पहुंची। उसके बाद स्वास्थ्य मंत्री भी स्वयं तीजन बाई से मिलने गनियारी पहुंचे।