कंपनी में लोहा चोरी का गिरोह पकड़ाया, लोहा को कबाड़ी को खपाते थे

नाबालिग समेत पांच आरोपी गिरफ्तार

CG Prime News@भिलाई. उत्कल इंजीनियरिंग कंपनी में लोहा चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफास किया है। पुलिस एक नाबालिग समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं चोरी का लोहा खरीदने वाले कबाड़ी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया।

जामुल टीआई याकूब मेनन ने बताया कि क्षेत्र में पेट्रोलिंग टीम के साथ गश्त करने निकला था। उसी समय सूचना मिली। बिजली आफिस के पीछे राजीव नगर उत्कल इंजीनियरिंग कंपनी में चोर गुसे है। मौैक पर पहुंचे। पुलिस की गाड़ी को देखते ही आरोपी भागने लगे। दौड़ाकर आरोपियों को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी चोरी करना स्वीकारा। खुर्सीपार गौतमनगर निवासी आरोपी लोकेश यादव उर्फ बाली (28 वर्ष), विरेन्द्र भुआर्य (21 वर्ष), रवि विश्वकर्मा (21 वर्ष) और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से साढे चार क्विंटल चोरी का लोहा बरामद किया।
आरोपियों के कब्जे से एक बाइक भी जब्त किया है।

पांडेय कबाड़ी के बेचा था लोहा

टीआई ने बताया कि आरोपियों ने एक दिन पहले भी चोरी किया। चोरी के लोहा को पांडेय कबाड़ी को बेचा था। आरोपियों के निशानदेही पर कबाड़ी सुरेश पांडेय की गोदाम से चोरी का लोहा बरामद किया। आरोपी सुरेश पांडेय के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर र्कारवाई की।