Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » पूर्व डिप्टी CM टीएस सिंहदेव ने लिया अंगदान का संकल्प, आंखें, किडनी, लिवर करेंगे दान, भतीजे ने भी संकल्प पत्र भरा, बोले सोच बदलनी होगी

पूर्व डिप्टी CM टीएस सिंहदेव ने लिया अंगदान का संकल्प, आंखें, किडनी, लिवर करेंगे दान, भतीजे ने भी संकल्प पत्र भरा, बोले सोच बदलनी होगी

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव ने एक नेक कार्य के प्रति कदम बढ़ाते हुए अंगदान का संकल्प लिया है। उन्होंने केंद्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर अंगदान का पंजीकरण कराया है। अपनी मौत के बाद अपनी दोनों आंखें, किडनी, लिवर और बाकी अंग दान करने का संकल्प लिया है। टीएस सिंहदेव के भतीजे और रेड क्रॉस सोसाइटी के सरगुजा चेयरमैन आदितेश्वर शरण सिंहदेव ने भी अंगदान का संकल्प पत्र भरा है।

मृत्यु के बाद किसी के काम आए ये अच्छा है
कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने नेत्रदान सहित अपने किडनी, लीवर, पेंक्रियाज और टिश्यू के दान का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि मृत्यु के बाद यह अंग किसी के काम आए तो अच्छा है। सिंहदेव ने बताया कि, मेरे स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए प्रदेश में लिवर, किडनी ट्रांसप्लांट के लिए दिक्कत हो रही थी। अब राष्ट्रीय स्तर पर अंगदान की संस्थाएं छत्तीसगढ़ में स्थापित हैं और चल रही हैं।

पहले लिया था नेत्रदान का संकल्प
टीएस सिंहदेव ने कहा कि, समाज के प्रति आवश्यक जवाबदेही अंगदान है, जो उतनी स्वीकार्य नहीं हो पाई है। अभी तक मृत्यु के बाद दाह संस्कार की परंपरा रही है। लेकिन हमारी सोच में वो जगह नहीं बन पाई है कि मौत के बाद हमारा अंग दूसरों के काम भी आ सकता है। कुछ साल पहले मैंने नेत्रदान का संकल्प लिया था, लेकिन वह पंजीकृत नहीं हो सका था।

ad

You may also like