Home » Blog » पिपरछेड़ी के पास नदी किनारे मिली युवक की डेडबॉडी, मछुआरों ने निकाला

पिपरछेड़ी के पास नदी किनारे मिली युवक की डेडबॉडी, मछुआरों ने निकाला

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

दो दिन बाद मिली डेड बॉडी

CG Prime News@भिलाई. शिवनाथ नदी में लापता युवक की दो दिन बाद पिपरछेड़ी नदी किनारे डेडबॉडी मिली। मछुआरों के दल ने नदी से बाहर निकाला। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी भेजा।

पुलगांव टीआई तापेश नेताम ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 12:30 बजे लापता युवक उमाकांत साहू की डेडबॉडी मिल गई। एसडीआरएफ और मछुआरों की टीम ने सुबह से सर्च ऑपरेशन चलाया था। मछुआरों को पिपरछेड़ी रेलवे पुलिया के पास नदी के किनारे से डेडबॉडी बहते हुए दिखाई दी। मछुआरों की टीम ने नदी के 30 फीट गहरे पानी से शव को बाहर निकाला।

8 किलोमीटर बह गई थी डेड बॉडी

एसडीआरएफ के कमांडेंट नागेंद्र सिंह ने बताया कि डेड बॉडी पानी के नीचे से ऊपर आई। शिवनाथ नदी में इस समय 35 फीट गहरा पानी है। नदी में पानी के तेज बहाव की वजह से डेडबॉडी करीब 8 किलोमीटर दूर चली गई थी।

ad

You may also like