1 min read
बस्तर टाइगर महेन्द्र कर्मा के जीवन पर हिन्दी और छत्तीसगढ़ी में बनेगी फिल्म
CGPrimeNews@जगदलपुर. बस्तर टाइगर महेन्द्र कर्मा के जीवन पर फिल्म बनेगी। झीरम नक्सली हमले में महेन्द्र कर्मा शहीद हो गये थे। बस्तर टाइगर महेन्द्र कर्मा की यह फिल्म हिन्दी और छत्तीसगढ़ी भाषाओं में एक साथ बनेगी।
मिली जानकारी के अनुसार फिल्म की पटकथा का लेखन कुणाल शुक्ला और प्रीति उपाध्याय ने किया है। इसके गीतकार छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कवि मीर अली मीर हैं। साहित्यकार अरविन्द मिश्रा और गीतकार दिलीप षणंगी ने भी फिल्म को रुचिकर बनाने में अपना योगदान दिया है।फिल्म का निर्माण कर्मा वीडियो वर्ल्ड फिल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले किया जा रहा है। इसमें छत्तीसगढ़ के अलावा मुंबई के भी कलाकार किरदार निभाएंगे।

