Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » शादी के लिए पिता ने लड़की देखी, बेटा ने लगा ली फांसी

शादी के लिए पिता ने लड़की देखी, बेटा ने लगा ली फांसी

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

ट्रांसपोर्टनगर कंपनी में करता था काम

CG Prime News@भिलाई. ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज इंजीनियरिंग पार्क स्थित गौरीक इन फैक्ट कंपनी में नौकरी कर रहे किशोर कुमार साहू (25 वर्ष) ने कंपनी में फांसी फांसी लगा ली। उसने गेरवा(मवेशी बांधने की रस्सी) से पंदा बनाया था। पुलिस ने शव की नीचे उतारा। मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

भिलाई तीन पुलिस ने बताया कि घटना 21 व 22 दिसम्बर की दरम्यानी रात की है। किशोर कुमार साहू ग्राम बरसाटोला डोंगरगांव राजनांदगांव से आकर इस कंपनी के क्वार्टर में निवास कर नौकरी करता था। परिजनों से पूछताछ में पता चला कि उससे छोटा एक बेटा है। उसकी शादी कर दिए हैं। किशोर कुमार की शादी के लिए लड़की देखा था। लेकिन किशोर ने शादी करने से इनकार किय। उसका कहना था कि उसे शारीरिक परेशानी है। इस लिए शादी मंजूर नहीं है। संभावना है कि उसी से क्षुब्ध होकर आत्मघाती कदम उठा लिया। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ad

You may also like