दुर्ग स्टेशन से गिरफ्तार
CG Prime News@भिलाई. दुर्ग रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने एक फर्जी TTE को गिरफ्तार किया है। वह टीटी बनकर यात्रियों की टिकट चेक कर रहा था। एक यात्री की सजगता से वह पकड़ा गया।

आरपीएफ थाने से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ट्रेन नंबर 18242 अंबिकापुर दुर्ग एक्सप्रेस में टिकट चेकिंग स्टाफ के रूप में काम कर रहा था। यात्री मोहम्मद रफीक से टिकट मांगा और जांच की। यात्री मोहम्मद रफी को उनकी कार्यशैली देखकर संदेह हुआ कि वह TTE तो नहीं है। रफीक ने उसलापुर के आरपीएफ को घटना का विवरण बताया जिस पर आरपीएफ ने ट्रेन में संदेहात्मक व्यक्ति को ढूंढा पर वह नहीं मिला।
दुर्ग स्टेशन में पकड़ा गया
आरपीएफ ने बताया कि अंबिकापुर से दुर्ग तक आफ और सीआरपी टीम को अलर्ट किया गया था। दूसरे दिन वह दुर्ग स्टेशन में पकड़ा गया। पूछताछ में उसने खुद को रेलवे कर्मचारी बताया और कहा कि डोंगरगढ़ में भर्ती हैं। तलाशी में उसके पास एक डुप्लीकेट रेलवे कार्ड मिला। इसमें उसका नाम संतोष दर्शाया गया था। आधार कार्ड दिखाया जिसमें उसका नाम अवधेश साहू मिला। उसके पास से रेलवे में नौकरी प्रदान करने के संदिग्ध दस्तावेज भी मिले हैं। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
