भिलाई@CG Prime News. राज्य शासन ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के स्नातक स्तर के पाठ्यक्रम में वर्ष 2021 में विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए परीक्षाओं के आयोजन की सशर्त अनुमति दी है। कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी मंत्रालय छत्तीसगढ़ शासन द्वारा इस संबंध में जारी आदेश के तहत प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए समय-समय पर जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए किया जाएगा ।
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के स्नातक स्तर के पाठ्यक्रम बीएससी कृषि ऑनर्स, बीएससी उद्यानिकी ऑनर्स, बीटेक कृषि अभियांत्रिकी एवं बीटेक फूड टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम में अभ्यर्थियों के प्रवेश के लिए परीक्षाओं का आयोजन छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल( व्यापम ) के माध्यम से कराया जाने की अनुमति प्रदान की गई है।

