छत्तीसगढ़ में केजरीवाल की 10 गारंटी
CG Prime News@भिलाई. आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल फूंक दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को राजधानी में कार्यक्रम सम्मेलन के दौरान 9 गारंटियों की घोषणा की। इसमें दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर 300 यूनिट बिजली फ्री देने के अलावा बच्चों की शिक्षा फ्री, इलाज की सुविधा प्रमुख हैं। इसके अलावा युवाओं महिलाओं और बुजुर्गों को साधने के लिए भी तीन बड़ी गारंटी दी है
किसानों और आदिवासियों के लिए 10 गारंटी
केजरीवाल ने कहा हमारी दसवीं गारंटी किसानों और आदिवासियों के लिए होगी। इसकी घोषणा अगली बार जब छत्तीसगढ़ आएंगे तब करेंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री भागवत मान ने कहा कि भारत की राजनीति में पहले मेनिफेस्टो जारी करते थे। इसका जनता को पता नहीं होता था। पार्टियां मेनिफेस्टो में झूठ बोलती थी। आम आदमी पार्टी नहीं सोच लेकर आई है। हम मेनिफेस्टो जारी नहीं हम गारंटी देंगे। हम जो कहते हैं वह करते हैं। जुमलों वालों की फैक्ट्री भाजपा के पास है।
यह है केजरीवाल की गारंटी
24 घंटे बिजली देंगे। 300 यूनिट फ्री रहेगी। नवंबर तक बकाया बिजली बिल माफ होगा।
सरकारी स्कूल का कायाकल्प होगा। निजी स्कूलों की फीस वृद्धि पर रोक लगाएंगे। सभी शिक्षक नियमित होंगे। शिक्षकों से अन्य काम नहीं कराएंगे।
सभी को मुफ्त में इलाज की सुविधा मिलेगी। मोहल्ला अस्पताल की शुरुआत की जाएगी।
बेरोजगारों के लिए नौकरी का इंतजाम करेंगे। बेरोजगारी भत्ता 3 हजार महीना देंगे।
18 साल से अधिक उम्र की महिला को हर महीने एक हजार देंगे।
बुजुर्गों को एक बार तीर्थ यात्रा कराएंगे। इसमें आना-जाना और रहना सब फ्री होगा।
छत्तीसगढ़ का जवान कहीं भी शहीद होता है, तो परिजनों को एक करोड़ दिया जाएगा।
प्रदेश के सभी अनियमित कर्मचारियों को नियमितीकरण किया जाएगा।

