CG Prime News@ मनीष चौबे/भिलाई. शराब ट्रांसपोर्टिंग सिंडिकेट में शामिल तीन कारोबारियों के ठिकानों पर ईडी की टीम ने दबिश दी। दर्जनभर गाडियों से किसी के घर में सुबह तो किसी के घर दोपहर में पहुंचे। उनके घर को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है।

जानकारी के मुताबिक सुबह करीब ६.३० बजे शराब ट्रांसपोर्टर अरविंद सिंह के घर नेहरू नगर सूर्या रेसिडेंसी में दबिश दी। शराब के तार किस व्यक्ति से जुड़ा है। उसके दस्तावेज खंगाले। दोपहर करीब १२ बजे होटल कारोबारी टीएस ढिल्लन के नेहरु नगर बंगला और ग्रैंड ढिल्लन होटल में दो-दो गाडियों से ईडी के अधिकारी पहुंचे। सीआरपीएफ के जवानों की गेट पर ड्यूटी लगाई गई है। अधिकारी घर के अंदर जांच कर रहे है। दोपहर करीब २ बजे नेहरु नगर निवासी विजय भाटिया के घर पर दो गाडिय़ों से पहुंचे। पूरे घर को अपने कब्जे में लेकर जांच कर रहे है। गेट पर सीआरपीएफ के जवान तैनात है।
