छत्तीसगढ़ में BJP विधायक रिकेश के विवादित बोल, हजारों की भीड़ में बोले धर्म परिवर्तन कराने वालों की गर्दन काट देना

cg prime news

@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@दुर्ग. छत्तीसगढ़ में भाजपा विधायक के विवादित बोल से राजनीति गरमा गई है। दुर्ग जिले के वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश में कोई भी धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश करे, तो उसकी गर्दन काटकर रख देना। धर्म की रक्षा के लिए जान देना पड़े तो जान भी देना। इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसके बाद विधायक रिकेश सेन को कई लोग ट्रोल कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों ने इस बयान को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है।

जान देना पड़े तो देना
भाजपा विधायक रिकेश सेन ने मंच से कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए, हिंदुत्व की रक्षा के लिए अगर जान भी देनी पड़े तो देना, लेकिन धर्म को कभी बदलने नहीं देना। ऐसा कोई भी हो जो इस देश के अंदर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश करे, उसकी गर्दन काट कर रख देना। उन्होंने ये भी कहा कि अगर इस प्रदेश में कोई ऐसा शहर है जो हिंदुत्व को, सनातन धर्म को आगे बढ़ा सकता है, तो वह दुर्ग शहर है।

जो राम को लाए उन्हें फिर लाना
दुर्ग जिले के वैशाली नगर से बीजेपी विधायक रिकेश सेन ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, दरअसल, हनुमान जन्मोत्सव पर आयोजित हिन्दू युवा मंच के एक कार्यक्रम में उन्होंने ये बयान दिया। इस दौरान विधायक ने माता लक्ष्मी की तुलना कमल के फूल से करते हुए कहा जो राम को लाए हैं, उन्हें फिर लाना है। बतां दें कि दुर्ग जिले में 7 मई को वोटिंग होनी है। ऐसे में भाजपा विधायक के इस विवादित बोल से सियासी हलचल बढ़ गई है। वहीं भाजपा संगठन के नेताओं ने विधायक के इस बयान से किनारा कर लिया है।