कांग्रेस का बीजेपी पर निशाना : पूछा क्या सरकार किताबों से हटा रही संविधान की प्रस्तावना

नई दिल्ली । केंद्र की मोदी सरकार पर कांग्रेस समेत इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने आरोप लगाया है कि चुनाव में सफलता न मिलने से परेशान भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने बच्चों की पाठ्यपुस्तकों में एक महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए संविधान की प्रस्तावना को हटा दिया है। विपक्ष के द्वारा इस तरह का आरोप लगाने के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने खुद इसकी सच्चाई बताई है।

एनसीईआरटी ने पाठ्यपुस्तकों में भारत के संविधान के विभिन्न पहलुओ जैसे  : प्रस्तावना, मौलिक कर्तव्य, मौलिक अधिकार, राष्ट्रगान, को उचित महत्व और सम्मान देने का काम किया है। बच्चों के समग्र विकास के लिए NEP के दृष्टिकोण का पालन करते हुए इन सभी पहलुओं को age-appropriate विभिन्न चरणों की पाठ्यपुस्तकों में रखा जा रहा है। लेकिन, शिक्षा जैसे विषय को भी अपने झूठ की राजनीति के लिए इस्तेमाल करना और इसके लिए बच्चों का सहारा लेना कांग्रेस पार्टी की घृणित मानसिकता को दिखाता है। बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले और भारतीय शिक्षा व्यवस्था को बकवास बताने वालों को झूठ फैलाने से पहले सच जानने की कोशिश करनी चाहिए।