पॉलिटेक्निक परिसर में कलेक्टर ने लगाया मौलश्री पौधा

पुलिस अधीक्षक, अपर कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों ने भी रोपे पौधे

CG Prime News@धमतरी. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून को भोपाल राव पवार शासकीय पॉलिटेक्निक परिसर में पौधरोपण किया गया। धमतरी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने फलदार पौधों को रोपा। इन पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी के लिए सभी ने शपथ लिया।

कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी, पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर भोपाल राव पवार शासकीय पॉलिटेक्निक परिसर पहुंचे। कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने मौलश्री का पौधा लगाएं। उन्होंने कहां कि पर्यावरण को बचाना। तभी हम को शुद्ध ऑक्सीजन मिल पाएगा। उन्होंने पौधों पर पानी डालने से लेकर उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी तय की। सभी पौधों को सुरक्षित रखने के साथ समय-समय पर देखरेख करते रहने की बात कही। इसके साथ ही जिले के सभी सरकारी कार्यालयों, स्कूल, आश्रम – छात्रावास परिसर एवं खाली जमीन पर फलदार एवं छायादार पौधे लगाने की बात कही। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने मौलश्री के पौधे लगाये। इस मौके पर अपर कलेक्टर चन्द्रकांत कौशिक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए। जहां सौ से अधिक पौधे लगाए गए।