@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला मामले में ईओडब्ल्यू की टीम ने निलंबित आईएएस रानू साहू के भाई को हिरासत में लिया है। मिली जानकारी के अनुसार ईओडब्ल्यू की टीम को देखते ही निलंबित आईएएस रानू साहू का भाई भागने लगा। अफसरों ने उसे दौड़ाकर पकड़ा उसके बाद उसे विधिवत तरीके से हिरासत में लिया गया।
घेराबंदी की
जानकारी के मुताबिक पांडुका गांव से ईओडब्ल्यू की टीम ने आईएएस रानू साहू के भाई पीयूष को हिरासत में लिया है। शुक्रवार को पीयूष घर पहुंचा, तो अचानक 1-2 घंटे के अंदर 7-8 लोग गाड़ी से पहुंचे और घर की घेराबंदी कर दी। जिसे देखकर पीयूष हड़बड़ा गया और उसके बाद वह घर से भागने लगा।
भेजा था नोटिस
बताया जा रहा है कि ईओडब्ल्यू ने पीयूष को पूछताछ के लिए पेश होने नोटिस भेजा था, लेकिन पीयूष लगातार इस नोटिस का जवाब नहीं दे रहा था। इसके बाद ईओडब्ल्यू ने प्लानिंग के साथ उसे पकड़ लिया।
रानू साहू और सौम्या को लिया है रिमांड पर
कोयला घोटाला केस में ईओडब्ल्यू को रानू साहू और पूर्व सीएम की डिप्टी सक्रेटरी सौम्या चौरसिया की रिमांड मिल गई है। टीम ने 15 दिन की रिमांड मांगी थी। हालांकि कोर्ट से 4 दिन की ही रिमांड मिली है। ईओडब्ल्यू अब 27 मई तक दोनों से कोयला घोटाला केस में पूछताछ करेगी। इससे पहले तक निलंबित आईएएस रानू साहू और सौम्या चौरसिया रायपुर सेंट्रल जेल में बंद थीं।

