बीजेपी कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झड़प, CSP की उंगली में आया लिगामेंट फैक्चर

बदहाल सड़क को लेकर बीजेपी का अनोखा प्रदर्शन, कटिया लगाकर पकड़ने लगे मछली

CG Prime News@भिलाई.नेहरुनगर गुरुद्वारा के पास बदहाल सड़क को लेकर बीजेपी ने हल्ला बोला। इस बीच अनोखा प्रदर्शन करते हुए पानी से भरे गड्ढे में कटिया लगाकर मछली पकड़ने लगे। पुलिस पहुंची तो प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं से धक्का मुक्की हो गई। जिसमें छावनी सीएसपी आशीष बंछोर की उंगली में लिगामेंट फैक्चर आ गया।

सड़कों की बदहाल स्थिति को लेकर मंगलवार को बीजेपी नेता और कार्यकर्ता नेहरू नगर चौक पर पहुंचे। सड़क के किनारे खड़े होकर पहले तो मुख्यमंत्री भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। सड़क के किनारे गड्ढे पर जहां पानी भरा था। बीजेपी नेता ने कटिया और जाल फेंककर मछली पकड़ने लगे। इधर पुलिस के अधिकारी दल बल के साथ पहुंचे प्रदर्शन करने से उन्हें रोकने की कोशिश की। जमकर झड़प हुई। नगर निगम के अधिकारी जब पहुंचे। उन्होंने आश्वासन दिया। तब जाकर प्रदर्शन शांत हुआ।

आगामी समय में बीजेपी करेगी उग्र आंदोलन

बीजेपी नेताओं का कहना है कि सरकार सड़कों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है। सड़क पूरी तरह से खराब हो चुकी है। इसके बावजूद पीडब्ल्यूडी विभाग और नगर निगम प्रशासन सड़क को लेकर पूरी तरह से खामोश है। सड़कों के किनारे बने बड़े-बड़े गड्ढो में गिरकर कई राहगिरों की मौत हो चुकी है। कई बार निगम और जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया, लेकिन हताशा हासिल हुई। मुख्यमंत्री और शासन प्रशासन को जगाने के लिए बीजेपी ने यह प्रदर्शन किया है। जिला प्रशासन और पीडब्ल्यूडी विभाग को चेतावनी दी। आगामी समय में सड़कों के गड्ढे भरे। जनता की परेशानियों को दूर किया जाए, नहीं तो बीजेपी उग्र आंदोलन करेगी।

पुलिस के बीच जमकर झड़प

भारतीय जनता पार्टी भिलाई जिला अध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया आक्रोशित नजर आए। इस पूरे प्रदर्शन के दौरान पुलिस कर्मियों से बीजेपी नेताओं की झड़प हुई। एएसपी और सीएसपी द्वारा उंगली दिखाने पर भाजपा कार्यकर्ता भड़क गए। एक दूसरे की उंगली खींचने खांचने लगे। इस दौरान छावनी सीएसपी की उंगली में लिगामेंट फैक्चर आ गया। पुलिस वालों ने बीजेपी के नेताओं को समझाइश भी दी। नगर निगम के अधिकारी को मौके पर बुलाया गया। निगम के अधिकारियों ने जल्द सड़को के गड्ढे भरने का आश्वासन दिया। तब जाकर बीजेपी के नेता प्रदर्शन से पीछे हटे।