भिलाई में CISF जवान की पत्नी को तेज रफ्तार ट्रेलर ने कुचला, पिता चुनाव ड्यूटी पर, मां की मौत से बदहवास हुआ बेटा

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. BSP बोरिया गेट के सामने एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने CISF जवान की पत्नी को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना सोमवार दोपहर 12 बजे के आसपास की है। मिली जानकारी के अनुसार मृत महिला अपने बेटे के साथ बाइक पर बोरिया मार्केट में सामान लेने गई थी। इसी दौरान एक ट्रेलर ने बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी। जिससे बेटा बाइक से दूर जा गिरा और मां ट्रेलर के पहिए के नीचे आ गई।

बेटे ने दी पिता को सूचना
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तालपुरी निवासी प्रमिला भोसले (50 साल) सोमवार 3 जून की सुबह अपने बेटे विशाल भोसले के साथ बोरिया मार्केट घर का सामान लेने गई थी। दोपहर 12 बजे के करीब वो सामान लेकर लौट रही थी, तभी हादसे का शिकार हो गए। घटना की सूचना बेटे ने अपने पिता को दी। जिसके बाद पिता की सूचना मिलने पर CISF के जवान और अधिकारी मौके पर पहुंचे। महिला के बॉडी को मरच्यूरी में शिफ्ट कराया।

पिता की बंगाल में है ड्यूटी
मृत प्रमिला भोसले के पति श्रीराम भोसले CISF में हवलदार हैं। उनकी ड्यूटी इस समय पश्चिम बंगाल में चुनाव में लगी है। बेटे विशाल ने मां की मौत की खबर जैसे ही पिता को दी वो परेशान हो गए। उन्होंने तुरंत अपने दोस्त की पत्नी को फोन किया और सीआईएसएफ के अन्य अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। आंखों के सामने मां की मौत देखकर बेटा बदहवास हो गया है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।