DEO rajnandgaon छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की कमी का असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा है। ऐसे में जब बच्चे अधिकारियों से मदद मांगने जा रहे तो उनको डांट पड़ रही है। ऐसा मामला राजनादगांव में सामने आया है। यहां ग्राम आलीवारा हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चे शिक्षक कमी की शिकायत लेकर जिला कलेक्टर के जन दर्शन कार्यक्रम में पहुंचे थे। कलेक्टर ने बच्चों को जिला शिक्षा अधिकारी के पास भेज दिया, जिन्होंने बच्चों को फटकार लगाई और डांटकर भगा दिया।
फूट-फूटकर रोने लगे बच्चे
शिक्षा अधिकारी DEO rajnandgaon के डांटने पर बच्चे फूट-फूटकर रोने लगे ।एक छात्रा ने जिला अधिकारी कार्यालय के बाहर मीडियाकर्मियों को बताया की 2 साल से स्कूल में एक ही शिक्षक नहीं है। हम लोग शिक्षक की मांग करने गए थे। हम लोग 12वीं बोर्ड में हैं, कैसे फाइट करेंगे बिना टीचर के।

जब मांग करने गए तो शिक्षा अधिकारी बोले कि बहस न करो, जाओ यहां से। कौन सिखाया तुम लोगों को ये सब। ये सब एप्लीकेशन में लिखो। इसके अलावा डीईओ DEO rajnandgaon ने बच्चों को जेल में डाल देने की धमकी भी दे दी। इसके बाद बच्चे घबरा गए और वहा से निकलकर घर पहुंचे। राजनांदगांव में अभी जिला शिक्षा अधिकारी का।पद दुर्ग से ट्रांसफर होकर गए डीईओ प्रवास बघेल संभाल रहे है। इस मामले की चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है।
बच्चों ने दी थी तालाबंदी की धमकी
दरअसल, स्कूल के छात्रों ने शिक्षा अधिकारी को लिखे पत्र में समस्या का समाधान न DEO rajnandgaon होने पर धरना-प्रदर्शन करने और स्कूल में तालाबंदी की धमकी दी थी, जिसके बाद अधिकारी भड़क गए। छात्रों से कहा गया है कि 2 दिन में शिक्षक की व्यवस्था होगी। मामले में मुख्यमंत्री ने भी संज्ञान लिए है।

