छत्तीसगढ़: नर्सिंग हॉस्टल में घुसकर युवक ने छात्राओं का अंडरगारमेंट चुराया, जब पुलिस ने पकड़ा तो फिल्मी स्टाइल में बोला-दोबारा फिर आऊंगा

cg prime news

CG Prime News@जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां के सरकारी गल्र्स हॉस्टल में घुसकर एक युवक ने लड़कियों की अंडरगारमेंट चुराई। युवक रविवार रात करीब 12 बजे छत से कूदकर जीएनएम इंस्टीट्यूट के गल्र्स हॉस्टल में पहुंचा। हॉस्टल में नर्सिंग की करीब 85 छात्राएं मौजूद थीं। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान राहुल नेम के रूप में हुई है।

आरोपी ने छात्राओं को दी धमकी
थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय ने बताया कि आरोपी राहुल नेम नशे में था। वहीं पूरा मामला सामने आने के बाद छात्राओं के परिजन भी मौके पर पहुंचे। परिजनों ने हॉस्टल प्रबंधन पर सुरक्षा में कोताही बरतने का आरोप लगाया है। पुलिस को आरोपी राहुल नेम की पॉकेट से छात्राओं के अंडरगारमेंट्स मिले हैं। वहीं जब पुलिस उसे पकड़कर ले जा रही थी तो उसने छात्राओं को धमकी दी कि वो वापस आएगा। जिसके चलते हॉस्टल की लड़कियां डरी हुई हैं।

यह है पूरा मामला
गिरफ्तार बदमाश एक-एक करके हॉस्टल के कमरों के दरवाजे खटखटाने लगा। शुरू में तो लड़कियों ने ध्यान नहीं दिया। जब ये बार-बार होने लगा तो लड़कियां डर गईं और चिल्लाने लगीं। इसी बीच बदमाश एक कमरे के भीतर दाखिल हो गया। कमरे के भीतर से बदमाश लड़कियों के अंडरगारमेंट्स उठाने लगा। इस बीच बाकी लड़कियों ने जब उसे रोकने की कोशिश कि तो आरोपी ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में कुछ लड़कियों को चोट भी आई है।

प्रिंसिपल बोलीं- वार्डन छुट्टी पर गई हैं
नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर की प्राचार्य अनीता सोनी ने बताया यहां पर कल वार्डन भी छुट्टी पर थी। दूसरी वार्डन को भी यहां अटैच किया गया है इसके अलावा कई बार हमने भी लिखित शिकायत ऊपर अधिकारियों को दी है।