क्रिप्टो करेंसी में इनवेस्ट करने का झांसा देकर 23 लाख की ठगी

टेलीग्राम में संपर्क करने के बाद हॉस्पिटल और होटल रेटिंग में पैसे कमाने का दिया लालच

CG Prime News@भिलाई. साइबर ठग ने एक व्यापारी को टेलीग्राम के जरिए संपर्क किया और वर्क फ्राम होम हॉस्पिटल और होटल में रेटिंग कर लाखों रुपए कमाने का झांसा दिया। क्रिप्टो करेंसी में इनवेस्ट के नाम पर 23 लाख 94 हजार 150 रुपए चपत लगा दिए। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

छावनी थाना पुलिस ने बताया कि कैंप-2 इंदिरा नगर चटाई क्वार्टर निवासी बर्तन व्यापारी अतुल कुमार वर्मा (35वर्ष) ने शिकायत की है कि पावर हाउस सकुर्लर मार्केट में उसकी दुकान है। 22 फरवरी को एक अज्ञात व्यरिक्त ने टेलीग्राम पर संपर्क किया। उसने कहा कि गुगल पर हॉस्पिटल, होटल में रेटिंग देकर लाखों रुपए कमा सकते हो। साथ ही क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने पर रिटर्न बहुत अच्छा है। व्यापारी उसके झांसे में आ गया। शार्ट कट में कमाने की लालच में आकर आठ बार में 23 लाख 94 हजार 150 रुपए निवेश के तौर पार्ट में ट्रांसफर कर दिया। जब ठगी का एहसास हुआ देर हो चुकी थी। मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।