रायपुर। CG school Education छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। पहली बार प्रदेशभर के शासकीय हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों में 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए प्री-बोर्ड परीक्षा का आयोजन जनवरी 2025 के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा। इस निर्णय का मुख्य उद्देश्य छात्रों को बोर्ड परीक्षा के पैटर्न से अवगत कराना है, ताकि वे बेहतर तैयारी कर सकें।
CG school Education पाठ्यक्रम पूरा करने का निर्देश
स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने बताया कि सभी स्कूलों को 10 जनवरी तक पाठ्यक्रम पूरा करने का निर्देश दिया गया है। CG school Education प्री-बोर्ड परीक्षा में वही पैटर्न अपनाया जाएगा जो माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा निर्धारित ब्लू प्रिंट के अनुसार है। इसके लिए जिलों को समय सारिणी तैयार करने और प्रश्नपत्र निर्माण की जिम्मेदारी दी गई है।
बच्चों को बोर्ड में मिलेगा लाभ
प्रश्नपत्र निर्माण की प्रक्रिया में विषय विशेषज्ञों को शामिल करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि छात्रों को सटीक और गुणवत्तापूर्ण परीक्षा CG school Education अनुभव मिल सके। छात्रों और अभिभावकों में इस निर्णय को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया देखी जा रही है, क्योंकि इससे बच्चों को बोर्ड परीक्षा के दबाव में बेहतरी से सामना करने का अवसर मिलेगा।