CBSE ने जारी किया बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल, अंग्रेजी के पहले पेपर से 10वीं की शुरुआत, 12वीं की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होंगी

CG Prime News@भिलाई. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट गुरुवार को जारी कर दी। भिलाई-दुर्ग की 36 स्कूलों के 12118 बच्चे इस कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड में शामिल होंगे। इस बार सीबीएसई ने कहा है कि भिलाई-दुर्ग में सिर्फ उन्हीं स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा, जहां कक्षाओं के भीतर भी सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे। जनवरी में बोर्ड परीक्षा केंद्र फाइनल करेगा। सीबीएसई के नोटिफिकेशन के हिसाब से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं साथ-साथ चलेंगी। कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च को समाप्त होंगी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 4 अप्रैल 2025 को समाप्त होंगी। इस साल सीबीएसई ने परीक्षा का टाइम-टेबल 86 दिन पहले ही जारी कर दिया है। इतना जल्दी डेटशीट आने से विद्यार्थियों में तैयारी तेज हो जाएंगी। वे बेहतर रणनीति बनाकर पढ़ाई कर सकेंगे।

सुबह की शिफ्ट में होंगे पेपर

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी टाइम टेबल में कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी को शुरू होगी। इस दिन दसवीं के बच्चे अंग्रेजी का पर्चा हल करेंगे। ऐसे ही  डेटशीट के हिसाब से कक्षा १२वीं की बोर्ड परीक्षाएं भी 15 से ही शुरू हो रही है, लेकिन  इसमें शामिल विषयों की पढ़ाई भिलाई-दुर्ग में नहीं होती, इसलिए १२वीं बोर्ड परीक्षा की शुरुआत १७ फरवरी से फिजिकल स्टडीज विषय के साथ होगी।

इस साल सीबीएसई और भी सख्त

सीबीएसई ने पहले 27 सितंबर को स्कूलों को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया था कि सभी परीक्षा हॉलों में सीसीटीवी लगे हों। बोर्ड की ओर से सभी संबद्ध स्कूलों के प्राचार्यों और संस्थानों के प्रमुखों को नोटिफिकेशन जारी किया गया था कि बोर्ड परीक्षाएं केवल उस कमरे में आयोजित की जाएंगी, जहां सीसीटीवी कैमरें होंगे। हर साल देखा जाता है कि छात्र परीक्षा शुरू होने के समय को लेकर गंभीर नहीं रहते हैं जिसके कारण वे कई बार विलंब से केंद्र पहुंचते हैं। बोर्ड ने कहा है कि सीसीटीवी से जुड़े सभी कैमरे सीबीएसई की निगरानी में होंगे, जिसकी लाइव टै्रकिंग की जाएगी। विलंब से स्कूल पहुंचने पर छात्रों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं होगी। सीसीटीवी की मदद से उनके कक्षा के भीतर दाखिल होने के समय से लेकर उनकी परीक्षा के दौरान होने वाली हर गतिविधियों की सीबीएसई नजर रखेगा।

डेटशीट कक्षा 10वीं

– 15 फरवरी – अंग्रेजी
– 20 फरवरी – विज्ञान
– 22 फरवरी – संस्कृत
– 25 फरवरी – सामाजिक विज्ञान
– 27 फरवरी – हिंदी ए-बी विषय
– 10 मार्च – गणित
– 18 मार्च – आईटी
—–

डेटशीट कक्षा 12वीं

– 15 फरवरी – इंटरप्रेन्योरशिप
– 17 फरवरी – फिजिकल एजुकेशन
– 21 फरवरी – फिजिक्स
– 22 फरवरी – बिजनेस स्टडीज
– 27 फरवरी – केमिस्ट्री
– 8 मार्च – गणित
– 11 मार्च – अंग्रेजी
– 15 मार्च – हिंदी
– 03 मार्च – लीगल स्टडीज
– 18 मार्च – इकोनामिक्स
– 22 मार्च – राजनीतिशास्त्र
– 25 मार्च – बायो
– 26 मार्च – अकाउंटेंसी
– 29 मार्च – आईटी एंड कंप्यूटर
– 01 अप्रैल – इतिहास
– 03 अप्रेल – होमसाइंस
– 04 अप्रैल – साइकोलॉजी

वर्जन
सीबीएसई ने कहा कि इस साल सिर्फ उन्हीं स्कूलों को सेंटर बनाया जाएगा जहां कमरों के भीतर सीसीटीवी की व्यवस्था होगी। बोर्ड ने इस साल ८६ दिन पहले ही  डेटशीट जारी कर दी है। इससे विद्यार्थी बेहतर तरीके से तैयारी कर पाएंगे।
आरएस पांडेय, नोडल, सीबीएसई